बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिले लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिट की खुदाई तेजी से हो रही है. बीडीओ व बीपीओ लगातार क्षेत्र भ्रमण व बैठक कर कार्य को गति देने में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गिरिडीह जिले को 3500 एकड़ का लक्ष्य आवंटित है. आवंटित लक्ष्य के आलोक में तत्कालीन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गांडेय प्रखंड को 500 एकड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया था. योजना के प्राकलन के अनुरूप इस वित्तीय वर्ष आम व इमारती पौधों के साथ कई अन्य फलदार पौधों के आवंटन की चर्चा है. इससे लाभुकों में उत्साह है. इस संबंध में बीपीओ मनोज मुर्मू ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड में 500 एकड़ जमीन में योजना की स्वीकृति दी जा चुकी है. स्वीकृति के बाद पिट की खुदाई भी की जा रही है. इस संबंध में सभी रोजगार सेवकाें को निर्देश भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है