सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआइटी) में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल हायर अप्लायंसेज नोएडा और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बेंगलुरु में छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में करियर के सुनहरे अवसर प्राप्त हुये. प्लेसमेंट ड्राइव में दोनों कंपनियों ने विशेष रूप से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का साक्षात्कार लिया. इसमें 18 छात्रों का चयन किया गया. कंपनी के एचआर प्रतिनिधियों ने छात्रों के तकनीकी ज्ञान और व्यावसायिक कौशल की सराहना की. संस्थान के निदेशक डॉ बिजय सिंह ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक सहयोग से हमारे छात्रों को ना केवल नौकरी, बल्कि व्यावहारिक सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है. कनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ भविष्य में दीर्घकालिक रोजगार की संभावनाएं मिलेगी. विभाग प्रमुख राहुल कुमार और मुकेश कुमार ने कहा कि अब युफ्लेक्स जैसी कंपनियां का संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव का न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है