पर्यावरण संरक्षण व हरित परिसर कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय पीरटांड़ में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों, बाल संसद व अभिभावकों की उपस्थिति में पौधे लगाये गया. पौधे व जैविक खाद बच्चे खुद घर से लेकर आये थे. बच्चों को जागरूक भी किया गया. इसमें बच्चों वा अन्य को पौधरोपण और उसके संरक्षण की जानकारी दी गयी. प्राचार्य आशीष कुमार मंदिलवार ने कहा कि आधुनिक युग में पेड़ों की घटती संख्या के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. पेड़ ही प्रदूषण को कम करने व बारिश कराने में मदद करते हैं. इसलिए पौधे लगायें.
खास कार्यक्रमों में लगायें पौधे
कहा कि घरों के खास कार्यक्रमों में भी पौधे लगाये जा सकते हैं. वह यादगार विषय होगा. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार, प्रियंका सिंह, संजीत कुमार सिन्हा, किरण कुमारी सिन्हा, चंद्रनाथ महतो, इको क्लब व बाल संसद के सदस्य तुलसी राय, सुरेंद्र राय, चाहत परवीन, माही, किरण कुमारी, बादल कुमार, विकास कुमार,अंशु कुमारी, मोहन मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है