डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल में गुरुवार को हरियाली दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के एलएमसी के अध्यक्ष सह सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम गिरीश कुमार राठौर व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक उदय शंकर झा ने पौधरोपण किया. विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण ही हमारा आधार है. इसलिए पर्यावरण की रक्षा व वृक्षों की सुरक्षा ही हमारा अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भूप्रशंसा की. कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल के चारों ओर हरियाली पर विशेष ध्यान दिया है. पौधों की सुरक्षा भी की है. विद्यालय में आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पर्यावरण की गोद में बैठे हैं. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है