22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पुलिस ने लाखों की चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Giridih News: पचंबा थाना पुलिस ने एक बंद घर से लाखों रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के नीचे लखारी निवासी पांचू दास का 26 वर्षीय पुत्र ललन कुमार दास के रूप में की गयी है.

आठ अप्रैल की रात को पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित सशांकबेड़ा में एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. घर के मालिक सुनील पासवान अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराध कर्मियों ने घर में घुसकर नकदी और लाखों के कीमती जेवरात चुरा लिए. चोरी की सूचना आसपास के लोगों द्वारा मालिक को दी गयी. इसके बाद उन्होंने तुरंत पचंबा थाना को इसकी जानकारी दी.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो कुछ संदिग्ध युवक कैमरे में कैद पाए गए

सूचना मिलते ही पचंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना के दिन कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आयी. हालांकि, अगले दिन देर रात जब पुलिस ने क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो कुछ संदिग्ध युवक कैमरे में कैद पाए गए. फुटेज में तीन से चार युवक एक स्थान पर जाते हुए देखे गये, जिसके बाद पुलिस ने उनके पहचान की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर गहन जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी ललन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए गये हैं.

अपने आय से ज्यादा खर्च करना पड़ा महंगा, खर्चीली जीवनशैली से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के अगले दिन सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार युवक देखे गये थे, लेकिन उनकी पहचान करना बेहद कठिन था. इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जो खुद को ड्राइवर बताता है और प्रतिदिन 300 से 400 रुपये की आमदनी का दावा करता है. हाल के दिनों में अचानक महंगे कपड़े पहनने लगा है और उसके रहन-सहन में भी काफी बदलाव आया है. उसके दैनिक खर्चों में इजाफा और दिखावटी जीवनशैली को देखकर पुलिस को शक हुआ. पचंबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली.

आरोपी की निशानदेही पर चोरी के सामानों को किया बरामद

आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये कुछ सामानों को बरामद भी किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को कई अहम जानकारियाँ दीं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि उक्त आरोपी के खिलाफ गिरिडीह जिले के पीरटांड़, डुमरी और विशुनगढ़ थानों में भी पूर्व में चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

आरोपी के पास से बरामद की गई सामग्री और छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

पुलिस ने आरोपी के पास से चांदी का पायल एक जोड़ी, बसूली नुकीला धारदार, लोहे का बेट जिसका प्लास्टिक का मुठा लगा हुआ लंबाई करीब 1.5 फीट (कुदाली) शामिल है. वहीं छापामारी दल में पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, एएसआई राजेंद्र भारती, हवलदार रामदेव यादव और सिपाही रामरूप करमाली शामिल थे.

अन्य की तलाश जारी : थाना प्रभारी

इधर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद से ही रात में पुलिस की टीम को लगा दिया गया था. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी के बचे और आरोपियों के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel