28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलप्रतिनिधि, गिरिडीहमुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र नीचे पहाड़ीडीह निवासी मोईन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साहिल और बरवाडीह सीसीएल गेट के समीप रहने वाले मोहम्मद वसीम अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि नीचे पहाड़ीडीह निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मुफस्सिल थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर के अंदर ही आरओ वाटर प्लांट की दुकान है. 16 जून की सुबह करीब पांच बजे उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और पानी का मोटर सहित कई कीमती सामान चोरी हो चुके हैं. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि चोरी किए गए सामानों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की गयी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया मामले में जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Giridih News: 16 जून की सुबह दुकान में दिया था चोरी की घटना को अंजाम

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र नीचे पहाड़ीडीह निवासी मोईन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साहिल और बरवाडीह सीसीएल गेट के समीप रहने वाले मोहम्मद वसीम अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि नीचे पहाड़ीडीह निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मुफस्सिल थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर के अंदर ही आरओ वाटर प्लांट की दुकान है. 16 जून की सुबह करीब पांच बजे उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और पानी का मोटर सहित कई कीमती सामान चोरी हो चुके हैं. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि चोरी किए गए सामानों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की गयी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया मामले में जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel