Giridih News: बिरनी प्रखंड के दलांगी लेवरा में बीते रविवार को रामनवमी के झंडा जुलूस को लेकर हुए विवाद के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दलांगी, लेवरा व नावाडीह दुर्गा मंडप के पास पुलिस बल व अधिकारी तैनात हैं. बिरनी थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए उक्त तीनों जगहों पर तीन डीएसपी, दो पुलिस निरीक्षक, 15 एसआई व 100 पुलिस फोर्स लाठीधारी महिला-पुरुष के जवान और दो मजिस्ट्रेट तैनात हैं. सभी का समय निर्धारित किया गया है, जो अपनी अपनी शिफ्ट पर ड्यूटी दे रहे हैं. फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है.
दलांगी लेवरा के ग्रामीण सूरज यादव, विजय यादव, पिंटू सिंह, पंकज गुप्ता ने बताया कि दोनों समुदाय से 11-11 लोगों की कमेटी बनाकर मामले का निष्पादन करने की बात कही गयी थी. इस पर हिंदू पक्ष से 11 लोगों का नाम लिखकर प्रशासन ले गया है. फिलहाल उस ओर अभी तक किसी तरह की बात नहीं हुई है. एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि दलांगी लेवरा में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों को लगाया गया है. जल्द ही दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की जाएगी और मामले का निष्पादन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है