प्रभारी एसआई विजय कुमार मंडल ने बताया त्योहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बेंगाबाद के 22 स्थानों को चिह्नित किया गया है. वहां पुलिस बल की विशेष तैनाती की जायेगी. वहीं क्षेत्र में पुलिस बल गस्ती करेगी. मौके पर अंचल निरीक्षक सुरेंद्र यादव, एसआई रविंद्र कुमार सिंह, विभूति कुमार देव, मुखिया बारिक अंसारी, बिरेंद्र दास, नरसिंह नारायण देव, दीपक यादव, पंसस इकबाल अंसारी, मो मिनसार, रीतलाल प्रसाद वर्मा, इन्द्रलाल वर्मा, खुर्शीद अनवर हादी, सुरेंद्र लाल, अजीत कुमार सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है