शहरी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को लेकर नगर थाना पुलिस सक्रिया हो गयी है. पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर शनिवार सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाया. यह अभियान नगर थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील और संदिग्ध स्थानों पर एक साथ चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर नगर थाना की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हालांकि पुलिस के आने की भनक धंधेबाजों को पहले ही लग चुकी थी, जिसके कारण उन्होंने पहले ही शराब को हटा दिया या ठिकाने लगा दिया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने कहा कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर होटल और ढाबों में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही है, जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई है. जल्द ही दोबारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से होटल व ढाबा संचालकों में हड़कंप जरूर मचा है. नगर थाना ने प्रभारी ने कहा है कि अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सबूत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है