जानकारी के अनुसार यह मामला 31 मई का है. पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर मोहम्मद आरिफ अंसारी पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच के क्रम में आरोप की पुष्टि होने के बाद बुधवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है