बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग मामलों के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया बेंगाबाद के बिशनपुर गांव निवासी मुरली मंडल के विरूद्ध बेंगाबाद और मुफ्फसिल थाना में हत्या, लूट, चोरी, गृहभेदन सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे महेशमुंडा स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने फिटकोरिया निवासी सहदेव यादव के घर से बाईक सहित अन्य सामानों की चोरी की बात कबूल की. उसके निशानदेही पर चोरी के सामानों को उसके घर से बरामद कर लिया गया. बताया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में भी वे नामजद अभियुक्त थे. इसके अलावा पत्नी प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे फिटकोरिया गांव निवासी मो सद्दाम अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया. उसके विरूद्ध थाना में कांड संख्या 274/13 के तहत मारपीट का मामला दर्ज था. वहीं ताराटांड़ पंचायत के फुफंदी गांव निवासी बुधन दास के विरूद्ध मारपीट के मामले में कांड संख्या 93/15 के तहत केस दर्ज था. चारों अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है