आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी मोहम्मद इशाक के रूप में हुई है. बीते शुक्रवार और शनिवार को अस्पताल में इलाज के लिए आए कई लोगों ने पॉकेटमारी की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनमें करीब 16 हजार रुपये की चोरी की गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां सामने आयीं.
पॉकेटमारी की बात स्वीकार कर ली
सोमवार को उसी व्यक्ति को पंजीयन काउंटर के पास घूमते देखा गया. जैसे ही उसने लाइन में लगे एक व्यक्ति की जेब में हाथ डाला, सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जुर्म से इनकार किया, लेकिन बाद में उसने पॉकेटमारी की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है