मुफस्सिल थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के 17 वर्षीय आरोपी को पकड़कर गुरुवार को चाइल्ड रिमांड होम भेज दिया. बता दें कि मामले को लेकर गिरिडीह की ही रहने वाली 19 वर्षीया युवती ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया था. पीड़िता ने आवेदन में बताया गया था कि 10 मई को करीब 8 बजे रात में पीड़िता अपने घर से कुछ दूरी पर बने सरकारी वाशरूम जा रही थी कि तभी एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आये और उसे घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गये और दुष्कर्म किया. पीड़िता ने हल्ला मचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर आवाज को दबाने का प्र्यास किया. लेकिन इसके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके भाई और परिवार वाले आये तब तक तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये. बताया गया कि आवेदन देने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करना शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी को इसकी भनक लग गयी और वह फरार हो गया था. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गिरिडीह वापस आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसके घर में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन दिया गया था. इसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस की टीम को जांच के लिए लगा दिया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करके चाइल्ड रिमांड होम भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है