सफलता. पचंबा थाना क्षेत्र के बसेरिया गांव में 13 जुलाई को हुई थी घटना
पचंबा थाना क्षेत्र के बसेरिया गांव के एक बंद घर में 13 जुलाई की रात हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पचंबा पुलिस ने इस कांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चांदी के जेवरात बरामद किया है. इसकी जानकारी सोमवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता में दी गयी. इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पचंबा थाना क्षेत्र के कोइरीटोला का दिलीप यादव व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुटरीबाद का सुनील यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की चेन तथा चोरी में उपयोग किया गया एक गैंता बरामद किया है. मालूम रहे कि 13 जुलाई की रात बसेरिया गांव के रमेश दास के बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति की चोरी की गयी थी. रमेश की शिकायत पर पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच शुरू की थी.संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार हुए आरोपी
जांच में पुलिस ने पहले चरण में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान जब सख्ती बरती गयी, तो एक संदिग्ध ने पूरे मामला बता दिया. पुलिस ने सबसे पहले बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुटरीबाद के सुनील यादव को हिरासत में लिया, उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने एक सहयोगी दिलीप यादव का नाम बताया. इसके आधार पर पुलिस ने कोइरीटोला निवासी दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सुनील यादव पर पूर्व में भी बेंगाबाद थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच की गयी. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
छापेमारी दल में ये थे शामिल :
छापेमारी दल में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, पचंबा थाना के एसआई रंजीत पिंगुआ, हवलदार रामदेव यादव और आरक्षी रामरूप करमाली शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है