गुरुवार को गावां प्रखंड के तारापुर गांव से अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने यहां पहुंचे शंकर विश्वकर्मा ने व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बताया कि इलाज तो चल रहा है, लेकिन बिजली कटते ही पूरे अस्पताल में अंधेरा छा जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के नए भवन में मच्छरों का भी भारी प्रकोप है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. इस बाबत मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मतीन ने बताया कि अस्पताल में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था है, लेकिन आवश्यक तकनीकी और बैकअप की कमी के कारण बिजली कटने पर समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि पुराने भवन में लगे सोलर सिस्टम से नए भवन में भी विद्युत सप्लाई दी जा रही है, लेकिन कभी-कभी इसमें बाधा उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने अस्पताल में स्थायी विद्युत बैकअप जनरेटर या इन्वर्टर की व्यवस्था की मांग की है. लोगों ने मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए समुचित फॉगिंग एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है