पूरी होंगी नींदे या पूरे होंगे सपने, रुठेगी यह दुनियां या खुश होंगे अपने. यह कथन झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का है. गिरिडीह नगर भवन में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को विकल्प के तौर पर कुछ निर्णय लेने होते हैं. यदि कोई नींद को प्राथमिकता देता है, तो उनकी नींद तो पूरी होगी लेकिन उनके सपने अधूरे रह जायेंगे. सपनों को पूरा करने के लिए नींद को छोड़ना होगा. वहीं, कुछ गतिविधियों को छोड़ने से कुछ लोग तो रुठते हैं लेकिन उन स्थितियों से जो सफलता मिलती है, उससे अपने लोग जरूर खुश होते हैं. कहा कि बच्चों के चेहरे पर चमक उनकी सफलता का द्योतक है.
मेहनत करें और लक्ष्य हासिल करें बच्चे : डॉ सरफराज
विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि प्रभात खबर हर वर्ष प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता है. इससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है. बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्होंने विद्यार्थियों ने कहा कि वह नियमित रूप से पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करें, मेहनत करें और लक्ष्य हासिल करें. मेहनत से ही छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. राज्य सरकार विद्यार्थियों को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध करा रही है. कहा कि हेमंत सरकार द्वारा गिरिडीह के विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए यूनिवर्सिटी खोला जा रहा है. इसका व्यापक लाभ जिले भर के छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा. कहा कि कड़ी मेहनत ही आपको मुकाम हासिल होगा. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
असफलता से धबरायें, नहीं, प्रयास जारी रखें : अमरजीत सिंह सलूजा
सलूजा स्टील के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि कई मौके ऐसे भी आते हैं जब लोगों को असफलता मिलती है. ऐसे मौके पर असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि प्रयास को जारी रखना चाहिए. असफलाओं के बाद भी लोगों को मंजिलें मिलती है. ऐसे कई उदाहरण है जिसमें कई छात्र मैट्रिक व इंटर में फेल करने के बाद भी आइएएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए हैं. श्री सलूजा ने विभिन्न स्कूलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि अब सफलता की अगली सीढ़ी की चढ़ाई पूरी कर आपको अपने मंजिलों तक पहुंचना है. कहा कि राज्य में गिरिडीह के बच्चों का भी बेहतर प्रदर्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गिरिडीह में बेहतर माहौल बनना शुरू हो गया है. ऐसे अवसर का लाभ बच्चों को उठाना चाहिए.
मेहनत के बूते हासिल होती है सफलता : जोरावर सिंह सलूजा
सलूजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि मेहनत के बल पर सफलता हासिल होती है. इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से मेहनत करने की जरूरत है. कहा कि गिरिडीह में प्रतिभा की कमी नहीं है. निरंतर पठन-पाठन कर वह बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं. कहा कि लक्ष्य का निर्धारण अवश्य होना चाहिए. तभी आप उस अनुरूप मेहनत कर सकेंगे. उन्होंने तमाम प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपनी शुभकामना दी. कहा कि मेहनत करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और कौशल में वृद्धि होती है. जीवन में इसकी काफी उपयोगिता है.
सुबह आठ बजे से ही पहुंचने लगे थे छात्र-छात्राएं व अभिभावक
रविवार को नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से जिले भर के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में उत्साह था. रविवार की सुबह आठ बजे से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने-अपने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ नगर भवन पहुंचे. सुबह से ही नगर भवन में छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कतारबद्ध होने लगे. रजिस्ट्रेशन के उपरांत कार्यक्रम स्थल में अतिथियों के इंतजार में उत्सुक नजर आये.
अभिभावकों व सहपाठियों संग छात्र-छात्राओं ली सेल्फी
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं काफी खुश थे. कार्यक्रम में अतिथियों से प्रशस्ति पत्र और मेडल पाने के बाद छात्र-छात्राएं अपने-अपने अभिभावक व सहपाठियों के सेल्फी लेते और मस्ती करते नजर आये. कई ने अतिथियों के साथ भी अलग-अलग तस्वीरें खिंचवायीं.
जिला टॉपर छात्र-छात्राओं ने भी किया संबोधित
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत में जहां जिले के विभिन्न टॉपर छात्र-छात्राओं ने संबोधित किया. इस क्रम में जैक, सीबीएसई व आइसीएसई में जिला टॉप टेन के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे. सभी ने अपनी मेहनत, शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग का जिक्र किया और सभी को बेहतर प्रदर्शन करने की उर्जा प्रदान की. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर से काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बच्चों के साथ आये अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाओं में काफी जोश और उत्साह देखा गया. प्रतिभा समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान पाने वाले छात्र-छात्रा समारोह में उत्पन्न होने वाली सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज दिखे, वहीं अपने बच्चों को सम्मान पाता देख छात्र- छात्राओं के अभिभावक के चेहरे में खुशी साफ झलक रही थी.
इन्होंने किया स्मानित
मुख्य अतिथि झारखंड के उच्च शिक्षा सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, सलूजा स्टील के चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सलूजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, गोल के प्रतिनिधि दीपक सिंह, मेंटर्स एडुसर्व के बच्चन सिंह, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के आलाेक कुमार, आकाश मेडिकल के संतोष कुमार, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो विनीता कुमारी आदि ने छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया. इसके पहले श्री सोनू व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इसके उपरांत अतिथियों को प्रभात खबर की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार, मुन्ना कुशवाहा, बी घोषाल, नित्यानंद प्रसाद, मनीष वर्मा, आशुतोष तिवारी, दीपक उपाध्याय, सिस्टर सोनी के अलावे काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन सिंह ने किया, जबकि मंच संचालन प्रभात खबर ब्यूरो चीफ राकेश सिन्हा व ब्रांड की सबीता गुप्ता ने किया. इस दौरान प्रभात खबर के यूनिट हेड़ अनूप सरकार व विज्ञापन प्रबंधक अजय सरकार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है