22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन देव जी महाराज का प्रकाश दिवस मना

Giridih News :सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन देव जी महाराज का प्रकाश पर्व स्टेशन रोड गिरिडीह स्थित मुख्य गुरुद्वारे में गुरुवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह से ही मुख्य गुरुद्वारे में सिख श्रद्धालुओं का आना लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका.

सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मना

20गिरिडीह113-प्रकाश पर्व में गुरुद्वारा में शामिल महिलाएं,114-सबद कीर्तन प्रस्तुत करते हरियाणा से आयी टीम.

गिरिडीह. सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन देव जी महाराज का प्रकाश पर्व स्टेशन रोड गिरिडीह स्थित मुख्य गुरुद्वारे में गुरुवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह से ही मुख्य गुरुद्वारे में सिख श्रद्धालुओं का आना लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. गुरुद्वारे में सुबह से ही सबद कीर्तन शुरू हो गया. यमुनानगर हरियाणा से आये भाई प्रीतम सिंह और उनकी पार्टी ने सबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. कीर्तन के बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्री गुरु सिंहसभा गिरिडीह के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने सभी गिरिडीह वासियों को श्री गुरु हरकिशन देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी. उन्होंने उनके जीवनकाल की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंहसभा के सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शममी, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, सरदार भूपेंद्र सिंह दुआ, सरदार परमजीत सिंह दुआ, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, कुशल सलूजा सहित समाज के अन्य लोगों ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel