24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: मुख्य गुरुद्वारा में हर्षोल्लास मना गुरु अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व

Giridih Newsसिखों के दूसरे गुरु श्री गुरु अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व गिरिडीह में हर्षोल्लास के साथ मननाया गया. इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारा में मंगलवार की शाम से सबद कीर्तन का आयोजन किया गया.

गुरुद्वारे के स्थानीय रागी जत्थे ने श्री गुरु अंगद देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला. इसमें सबद कीर्तन भी प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु ग्रंथ साहेब के समक्ष मत्था टेका. वहीं देर शाम तक चले इस कीर्तन दरबार के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

लोगों ने एक-दूसरे को दी गुरु महाराज के जन्मदिवस की बधाई

श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से गिरिडीह महिला सिख इकाई द्वारा लगातार शाम को पाठ का आयोजन किया जा रहा था. उन्होंने इस मौके पर तमाम लोगों को गुरु महाराज के जन्म दिवस की बधाई दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, सरदार कुंवरजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह दुआ, सरदार भूपेंद्र सिंह दुआ, कुशल सलूजा सहित कई लोगों का सराहनीय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel