131वीं राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर भारतीय सांख्यिकीय संस्थान में रविवार को प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कहा कि महालनोबिस को महान गणितज्ञ व सांख्यिकी शिक्षा के पितामह कहा जाता है. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भारतीय सांख्यिकी के जनक महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1931 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की थी. महालनोबिस को सरकार ने भारतीय सांख्यिकी का पितामह कहकर सम्मानित किया था. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पहली बार 29 जून 2007 में मनायी गयी थी. महालनोबिस के आर्थिक नियोजन और सांख्यिकी विकास के उत्कृष्ट कार्य के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है. मौके पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के सिंडिकेट सदस्य रणजीत राय ने कहा कि शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में उनका अथक प्रयास आज सभी के सामने हैं. हमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर सदैव चलने की आवश्यकता है. मौके पर भारतीय सांख्यिकीय संस्थान गिरिडीह शाखा के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, मो नकीब अख्तर, प्रदीप कुमार एक्का, रमेश कुमार, शमशुल होदा, विकास किस्कू, अधिवक्ता मीरा कुमारी, उदय कुमार, पंकज कुमार, जोया नाज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है