22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तीनों घरों से एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी

Giridih News :परसन ओपी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर खिजरसोता गांव के दलित टोले के तीन घरों से गुरुवार की रात चोर एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ले गये. इसमें चोरों ने दो घरों में तालाबंद था, जबकि एक घर में लोग सोये रह गये.

परसन ओपी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी

दो घर में था ताला बंद और एक में लोगों के रहते घटी घटना

परसन ओपी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर खिजरसोता गांव के दलित टोले के तीन घरों से गुरुवार की रात चोर एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ले गये. इसमें चोरों ने दो घरों में तालाबंद था, जबकि एक घर में लोग सोये रह गये. लोगों ने सदस्यों ने जब सुबह में खिड़की तथा दरवाजा टूटा देखा, तो चोरी का का पता चला. चोरों ने घर में प्रवेश करने के बाद बक्सा, अलमारी को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया रामदेव यादव तथा थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे.

इनके यहां चोरों हुई चोरी

गांव के पप्पू दास के बंद घर के गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी तोड़कर सोने की चेन, सोने की कानबाली, चांदी की पायल, कांसा-पीतल के बर्तन, जमीन के कागजात, 10 हजार नकद, कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी कर ल गये. पप्पू रांची में गाड़ी चलाता है. वहीं, उसकी पत्नी मायके गयी थी. पप्पू की बहन गुड़िया देवी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 1.20 लाख की चोरी हुई. चोरों ने सुमित्रा देवी के घर पर भी धावा बोला. घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बक्सा तोड़कर चांदी की सिकड़ी, पायल, अमृत कंगन, बाजू, कांसा-पीतल का बर्तन, नकद, कपड़ा सहित 60 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. तीसरी घटना विजय दास के बंद घर में घटी. यहां पर चोरों को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी. विजय अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही तथा रात्रि गश्ती नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ रहा है. पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel