सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों ने की बैठक, अफसरों की उदासीनता पर रोष
डाकबंगला चौक से होकर देवघर और बिहार को जोडने वाली महत्वपूर्ण पथ की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को झलकडीहा पंचायत के लफरीटांड गांव में बैठक की. इस दौरान जलजमाव वाले स्थान पर धनरोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें बेंगाबाद और देवघर जिले के कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. जेएलकेएम नेता उदय कुमार मंडल की अगुवाई में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि यह पथ वर्षों पूर्व आरसीडी विभाग तब आरईओ विभाग से कालीकरण करायी गयी थी. लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी. इससे सडक गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बताया कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों में बारिश की पानी लबालब भर गया है. इससे सडक का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. इस पथ होकर बेंगाबाद के डाकबंगला, लफरीटांड, देवघर के चेचली, जीतपुर , सलगाडीह, नेढासीमर, श्री, जीतवाबहियार के अलावा बिहार के कई गांवों के ग्रामीण आवाजाही करते हैं.इसी रास्ते देवघर एम्स जाते हैं लोग
यह पथ देवघर एम्स जाने के लिए शाॅर्टकट रास्ता है. इस पथ पर राहगीरों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन इस पथ की बिगड़ी सूरत पर अबतक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. डाकबंगला से होकर गेनरो पंचायत की ओर निकलने के लिए विधायक कल्पना सोरेन की पहल भी हुई लेकिन अबतक धरातल पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका हैं. ग्रामीणों ने विभाग और जनप्रतिनिधि की उदासीनता को देखते हुए सडक पर जलजमाव वाले स्थान पर धनरोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया.पहल नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
कहा कि 20 किलोमीटर की इस पथ को बनाने की दिशा में पहल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा शीघ्र विभाग गंभीरता नहीं दिखाती है तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शिवलाल किस्कू, अजय किस्कू, दर्शन किस्कू, मंगल मुर्मू, प्रदीप सोरेन, एतवारी सिंह, प्रदीप सिंह, गुजर सिंह सहित बेंगाबाद और मधुपुर के कई गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है