28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :वाम दलों के आह्वान पर गिरिडीह में निकला प्रतिवाद मार्च

Giridih News :वाम दलों के आह्वान पर गिरिडीह, गावां व गांडेय में प्रतिवाद मार्च निकला गया. इसमें गृहमंत्री द्वारा डॉ आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी का विरोध किया गया.

बाबा साहब पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें गृह मंत्री : फॉरवर्ड ब्लॉक

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रति किसी भी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, इसलिए संसद में ऐसी टिप्पणी करने वाले गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा राष्ट्रपति को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. उक्त बातें फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने सोमवार को एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए स्थानीय टावर चौक पर कही. इसका आह्वान संयुक्त वाम दलों की ओर से पूरे देश में किया गया था. श्री यादव ने कहा कि भाजपा और इसके नेता मजबूरी में भले ही संविधान और बाबा साहब के प्रति आस्था प्रदर्शित कर लें, लेकिन आंबेडकर, संविधान और देश के संघीय ढांचे पर इनका सुनियोजित हमला चलता रहता है. यदा-कदा इनके नेताओं के वक्तव्य से असली चेहरा लोगों के सामने आ जाता है. कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन भी इनकी तानाशाही और संविधान विरोधी मानसिकता को ही दर्शाता है. कहा कि अमित शाह द्वारा माफी मांगने या बर्खास्तगी तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर राजेंद्र मंडल, मनोज यादव, शंकर वर्मा, महेंद्र साव, शंभु तुरी, रीतलाल दास, किशोरी मंडल, रामलाल मंडल, चंदन वर्मा, सोनू दास, गोकुल दास, नारायण दास, राजू दास, दिनेश राम, दामोदर यादव, राजू शर्मा, शमशुद्दीन अंसारी, कांग्रेस रवानी, आफताब अंसारी, जमीर अंसारी, अविनाश कुमार, सुनील साव, रमेश रवानी, चंदन रवानी, बीरू दास, विक्की कुमार, सहदेव दास, नंदलाल रजक, महादेव महतो, बजरू तुरी, भुनेश्वर दास, रामेश्वर यादव, गिरधारी यादव आदि मौजूद थे.

गृहमंत्री के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, गावां बाजार में पुतला दहन

गावां बाजार स्थित पुराने डाक घर के पास सोमवार को भाकपा माले ने डॉ भीमराव आंबेडकर संदर्भित बयान से नाराज लोगों ने गृहमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. लोगों ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन सकलदेव यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि संविधान में विश्वास रखने वाले न्याय प्रिय लोगों के लिए बाबा साहब रोल मॉडल हैं. उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बाबा साहब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर उनके हक़ हुकूक और समाज में बेहतर जीने की संवैधानिक व्यवस्था की है. अमित शाह को खुद इस ब्यान को लेकर माफ़ी मांगनी चाहिए. मौक़े पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, पसंस अकलेश यादव, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, मुस्लिम अंसारी, मुखिया बिरने चंदन यादव, अयोध्या यादव, नरेश राणा, अरुण कुमार, राकेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

मार्च निकालकर माले ने किया डॉ आंबेडकर पर टिप्पणी का विरोध

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीम राव आंबेडकर की टिप्पणी के विरोध में सोमवार को गांडेय में भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला. नेतृत्व पार्टी के प्रखंड कमेटी ने प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा कर रहे थे. मार्च पार्टी कार्यालय से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा. इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अमित शाह इस्तीफा दो समेत अन्य नारे लगाये. प्रखंड सचिव ने कहा कि वामदलों के आह्वान पर भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला है. प्रतिवाद मार्च के पूर्व पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में जोहार संकल्प यात्रा और महेंद्र सिंह का शहादत दिवस की तैयारी पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि गांडेय प्रखंड में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह में बंदगुदा से की जायेगी. मौके पर शंकर पांडेय, रामलाल मुर्मू, दारा प्रसाद सिंह, जयनारायण सिंह, नुनू सिंह, रिजवान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel