विभागों की कार्यों की समीक्षा कर उपायुक्त ने दिये कई निर्देशसमाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य समेत अन्य विभागों की समीक्षात्मक बुधवार को हुई. बैठक में डीसी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी, पशुधन, मत्स्य में डीएमएफटी के तहत चल रही योजना की स्थिति, केज कल्चर, हॉर्टिकल्चर, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना व प्रगति की समीक्षा की. सभी विभागों द्वारा योजना पर के खर्च की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को किसान व पशुपालकों से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का बात कही. योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन के पेंडिंग आवेदनों को जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. कृषि ऋण माफी योजना से किसानों को लाभान्वित करने का निदेश दिया. इसके अलावा फसलों की जानकारी ली.
डेयरी योजना में लायें तेजी
उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी योजना में प्रगति लाने और पशुधन योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. मत्स्य विभाग की समीक्षा में डीसी ने मत्स्य पालन की दिशा में बेहतर कार्य करने की बात कही. कहा कि आदिम जनजाति परिवारों को मत्स्य पालन के लिए जागरूक करते हुए इस दिशा में प्रोत्साहित करें. साथ ही बायोफ्लॉक तकनीक के माध्यम से मछली पालन की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि गिरिडीह में मछली व मछली जीरा उत्पादन को बढ़ावा मिल सके. जिला को मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसके अलावा उद्यान विभाग की समीक्षा की. उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए नर्सरी को विकसित करने का निर्देश दिया. गव्य विकास की ओर से संचालित योजनाओं में प्रगति लाने एवं वर्मी कम्पोस्ट की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने उद्यान पदाधिकारी से संरक्षित फूलो की खेती, अर्बन फार्मिंग से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने और अपने स्तर से एजेंसी के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास व उद्यान पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.गृहरक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा
डीसी रामनिवास यादव ने अपने कार्यालयमें गृह रक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई. डीसी ने नामांकन के लिए दावा-आपत्ति की प्रक्रिया को उचित समय पर शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि योग्य उम्मीदवारों को शामिल किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के अन्य चरणों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार, कमांडेंट होमगार्ड समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है