भाकपा माले सरिया ने सोमवार को सरिया स्टेडियम में हूल दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद कुमार सिंह थे. शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. झंडोत्तोलन करते हुए शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया. इसके बाद प्रखंड स्तरीय जीबी बैठक हुई.
देशव्यापी हड़ताल सफल बनाने की अपील
बैठक में नौ जुलाई को देशभर में मजदूरों के हित में आयोजित हड़ताल को सरिया प्रखंड में भी सफल बनाने का संकल्प लिया गया. सरिया प्रखंड कार्यालय के समीप जाम करने पर सहमति बनी. मनरेगा मजदूरों के मुद्दों पर प्रखंड अनुमंडल कार्यालय से जवाब मांगने का निर्णय लिया गया. विनोद सिंह ने कहा कि पौने दो सौ साल पहले आदिवासियों ने देश और राज्यहित में जो लड़ाई लड़ी, वह आज भी हमारे संघर्षों के लिए प्रेरणा है. जैसे उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ हूल क्रांति की, वैसे ही आज मजदूर वर्ग भाजपा की मोदी सरकार द्वारा थोपी जा रही गुलामी की नीतियों और काले कानूनों के खिलाफ नयी हूल क्रांति करेंगे. साथ ही पांच जुलाई को शहीद अरुण पांडेय का 11वां शहादत दिवस कोयरीडीह में मनाने की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल, पवन महतो, प्रखंड सचिव लालमणि यादव, जिला कमेटी सदस्य मनोज पांडेय, धनेश्वर पासवान, रेणु रवानी, आरवाइए के जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय, प्रखंड कमेटी सदस्य विजय सिंह, केदार मंडल, लक्ष्मण मंडल, महेंद्र मंडल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है