भरकट्टा ओपी क्षेत्र के टोको धर्मपुर में अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध बिरनी सीओ संदीप मधेसिया ने शनिवार को अभियान चलाया. इस दौरान पत्थर खनन में लगी एक पोकलेन मशीन व एक ट्रैक्टर ड्रिल मशीन को जब्त करते हुए भरकट्टा पुलिस को सौंप दिया. सीओ ने पोकलेन मशीन व ट्रैक्टर ड्रिल मशीन समेत पत्थर खनन कराने वालों के खिलाफ पर भरकट्टा ओपी में मामला दर्ज कराया है. सीओ ने कहा कि शनिवार सुबह लगभग 11.35 बजे औचक छापेमारी खनन टास्क फोर्स के सदस्यों ने भरकट्टा ओपी प्रभारी व जवानों के साथ टोको धरमपुर पंचायत के खेदवारा के पास पहाड़ी में अवैध पत्थर खनन स्थल पर छापेमारी की. वहां पोकलेन व ड्रिल मशीन ट्रैक्टर सहित पाया गया. टीम को देख खनन कराने वाले भाग गया. आसपास के लोगो ने बताया कि दो-दीन से मशीन से खनन किया जा रहा था. खनन का लीज लीज नहीं दिया गया है. यहां सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि सीओ से प्राप्त आवेदन के आधार पर दोनों वाहन व उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है