26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश ने बिगाड़ी शहर से गांवों की सड़कों की सूरत

Giridih News :जिले में लगातार हो रही है बारिश ने शहर से गांव तक की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. गड्ढे में जल जमाव होने के कारण सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वाहनों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. खासकर दो पहिया वाहन चालक गड्ढों में फंसकर प्राय: दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी इसकी मरम्मत के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

परेशानी. जगह-जगह बने गड्ढे और जल जमाव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख रोड की हालत खस्ता : गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गयी. शहर की अधिकांश इलाकों की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया. मोहल्लों की सड़कों की स्थिति अधिक खराब है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लगातार हो रहे हादसे भी चिंता का विषय बन गये हैं. शहरवासियों का कहना है कि एक ओर जहां बरसात के मौसम में सड़कें जल जमाव से तालाब बन जाती हैं, वहीं दूसरी ओर गड्ढों में फंसकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ रही है. इन मार्गों की स्थिति जर्जर : नगर निगम क्षेत्र के बरगंडा रोड, पचंबा रोड, मकतपुर चौक, चैताडीह सदर अस्पताल जाने वाली सड़क, बक्शीडीह रोड, सिरसिया रोड और आइसीआर रोड जैसे कई प्रमुख मार्गों की हालत काफी खराब है. इन सड़कों का जर्जर होना वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. इसके बावजूद अब तक इन सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की है. कुछ स्थानों पर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया, लेकिन वह भी केवल खानापूर्ति तक सीमित रहा. चंद दिनों में ही मरम्मत की गयी सड़क उखड़ने लगी. इससे मरम्मत की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है. व्यवसाय हो रहा प्रभावित शहर में सड़कों की समस्या वैसे तो सालभर बनी रहती है, लेकिन बरसात के मौसम में यह परेशानी और भी विकराल रूप ले लेती है. सड़क पर बने गड्ढे बरसात में जल जमाव से दिखते नहीं हैं. ऐसे में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं कीचड़ और फिसलन से भी चलने में कठिनाई बढ़ जाती है. पैदल व दो पहिया वाहन चालक अक्सर कीचड़ में फंस जाते हैं. वहीं, फिसलन के कारण भी कई लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं. दुकानदारों ने बताया कि बारिश के समय सड़कों पर इतना पानी भर जाता है कि ग्राहक दुकान नहीं पहुंच पाते. ग्राहक पानी और कीचड़ देखकर वापस लौट जाते हैं. इससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel