टाटीसिल्वे महलौंग रांची से एलजी कंपनी के स्टेट गोदाम से इलेक्ट्राॅनिक्स सामान को लेकर टाटा के लिए निकले ट्रक से सामान के गायब हो जाने के मामले में रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रांची के नामकुम थाना के एसआई प्रभुवन कुमार बेंगाबाद पुलिस की मदद से शनिवार की शाम को बेंगाबाद के बरोटांड़ गांव में छापेमारी करते हुए आरोपी ट्रक चालक मंटू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रक चालक की निशानदेही पर नामकुम पुलिस अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी देते हुए एसआई प्रभुवन कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में एलजी कंपनी के स्टेट गोदाम से एक मिनी ट्रक एक फ्रिज, पांच एसी, 12 वाशिंग मशीन, दस माइक्रोवेव और 145 पीस गिफ्ट आइटम (अनुमानित मूल्य दस लाख) लेकर टाटा के लिए निकला था. गोदाम से निकलने के बाद चालक ने कुछ दूर जाकर रामपुर चौक नामकुम के पास ट्रक को रोक दिया और दूसरे वाहन में सभी सामान को लोड कर फरार हो गया. ट्रक में जीपीएस लगे होने के कारण मालिक को पता चला कि काफी देर तक ट्रक एक ही स्थान पर खड़ा है. जब उन्होंने चालक से संपर्क किया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद गोदाम से कंपनी के कर्मी उक्त स्थल पर पहुंचे, तो ट्रक खाली मिला. इसके बाद नामकुम थाना में चालक आरोपित कर हुए मामला दर्ज किया गया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस आवश्यक छानबीन में जुट गई. घटनास्थल पर उक्त अवधि में पहुंचनेवाले मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया गया, जिसके आधार पर जांच की गयी. बताया कि जांच के क्रम में देवघर और जामताड़ा में छापेमारी करते हुए अधिकांश सामानों को बरामद किया जा चुका है. बाकी सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. बताया कि चालक के फरार हो जाने के बाद उसका ट्रेस किया गया. शनिवार की शाम उसके बरोटांड़ स्थित घर में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. बताया कि चालक की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापेमारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है