बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के काली मंडा रोड स्थित वसु श्री कोठी से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. स्थानीय कलाकारों द्वारा रथ को आकर्षक रूप से सजाया गया था. उस पर भगवान जगन्नाथ स्वामी, बड़े भैया बलराम तथा बहन सुभद्रा को पंचामृत से स्नान कराया गया. उन्हें नए परिधान में सुसज्जित कर श्रृंगार किया गया. रथ पर बैठकर उनकी पूजा आरती की गई व भोग निवेदन किया गया. इसके पश्चात नौ दिनों के प्रवास पर भगवान मौसी बाड़ी के लिए निकले. श्रद्धालु जगन्नाथ स्वामी के रथ को खींचकर काली मंडा रोड, झंडा चौक होते हुए श्री विष्णु मंदिर पहुंचे. इस बीच जय जगन्नाथ, जगन्नाथ स्वामी की जय, कृष्ण भगवान की जय, बलभद्र भैया की जय, सुभद्रा महारानी की जय आदि का उद्घोष होता रहा. ढोल बाजे, शंख, घड़ी, घंटी आदि विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र की ध्वनि होती रही. भगवान के जयकारे तथा वाद्य यंत्रों की ध्वनि से क्षेत्र भक्ति में तथा गूंजायमान हो उठा. रिमझिम बारिश के बीच भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया. भगवान के दर्शन के लिए आनंद से अभिभूत लोग अपने-अपने घरों के सामने खड़े देखे गए. बताया जाता है कि इस रथ यात्रा में शामिल होने तथा रथ को खींचने से जीवन के जाने-अनजाने सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. रथ के श्री विष्णु मंदिर पहुंचने के पश्चात वहां के पुजारी शंकर पांडेय द्वारा रथ की अगवानी की गयी. भगवान की आरती उतार कर उनको सिंहासन पर विराजमान किया गया, जहां नौ दिनों तक विशेष रूप से त्रिसंध्या, पूजन, आरती व भोग निवेदन होगा. प्रवास संपन्न होने के साथ ही भगवान को पुनः वापस मंदिर ले जाया जाएगा. इस संबंध में पुजारी शंकर पांडेय ने बताया कि जगन्नाथ स्वामी बैकुंठधाम से पृथ्वी लोक में भ्रमण करने के लिए आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को अपने बड़े भैया बलराम तथा बहन सुभद्रा के साथ 9 दिनों के प्रवास पर आते हैं. वे बद्रिकाश्रम में स्नान करते हैं, जगन्नाथ पुरी में भोजन तथा द्वारिका में शयन करते हैं.
पापनाशक है महाप्रभु के रथ का दर्शन
बताया कि भगवान का रथ दर्शन करने मात्र से लोगों के पाप नष्ट होते हैं व मनोरथ की प्राप्ति होती है. इसके अतिरिक्त सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजदहधाम तथा केसवारी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भी शांतिपूर्ण रथ यात्रा निकाली गई. शांतिपूर्ण यात्रा संपन्न करने के लिए प्रशासनिक तौर पर प्रभाषीश कुंडू को बतौर दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका रही. इस रथ यात्रा में अन्ना भाई, राजेश भाई, डॉ संजय कुमार, मनोज मोदी, रामकृष्ण मोदी, लक्ष्मी मोदी, डॉ. सूरज सिंह, बसंती देवी, परमेश्वर मोदी, प्रदीप साव, भेखलाल यादव, राकेश गंभीर, विनोद मंडल, टिंकू सोनी, विक्की सोनी, रीता देवी, मंजू देवी, पंखुड़ी भारद्वाज, चंपा देवी, दीपक सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है