जिप सदस्य सुनीता कुमारी के मांग के आलोक में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड राज्य जल छाजन मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर डुमरी की खैराटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, रांगामाटी व रोशनाटुंडा पंचायत के सभी गांव को पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत चलने वाली परियोजनाओं में से एक से जोड़ने की अनुशंसा की है. सुनीता ने बताया यदि उपरोक्त पंचायत को जल छाजन मिशन के किसी एक परियोजना में जोड़ी जाती है तो इस क्षेत्र के किसानों में कृषि कार्य पर बढ़ावा मिलेगा. जिस पंचायत को जल छाजन मिशन के तहत जोड़ा जाता है, उस पंचायत में केंद्र सरकार की नजर रहती है. पंचायत में कई योजनाएं चलती हैं. इनमें किसानों के बीच बीज व खेती के नयी तकनीक युक्त मशीन वितरण करना, जल संग्रह करने हेतु छोटे-छोटे तालाब का निर्माण, मेढबंदी आदि शामिल हैं. इसका सीधा लाभ किसानों को मिलता है. कहा कि खैराटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, रांगामाटी व रोशनाटुंडा पंचायत के लोग पूरी तरह कृषि पर निर्भर है तथा सैकड़ों एकड़ जमीन कृषि योग्य है. क्षेत्र के सैकड़ों लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर जाते हैं, यदि इन पंचायत को जल छाजन मिशन के तहत लिया जाता है तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में पूरे वर्ष खेती होगी, जिससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे तथा इस क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है