27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सब्सिडी पर लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से वसूली, पूछताछ करने पर भागे

Giridih News :गांव-गांव घूमकर महिलाओं को सब्सिडी पर लोन दिलाने के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर गांव पहुंचे एक महिला-पुरुष भाग गये. मामला बेंगाबाद थाना के मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव का है.

मामला बेंगाबाद थाना के मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव का

गांव-गांव घूमकर महिलाओं को सब्सिडी पर लोन दिलाने के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर गांव पहुंचे एक महिला-पुरुष भाग गये. मामला बेंगाबाद थाना के मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव का है. बताया जाता है कि एक महिला और पुरुष शुक्रवार की दोपहर बरियारपुर गांव पहुंचे और कुछ महिलाओं को एकत्रित करते हुए 80 हजार रूपये लोन लेने पर 50 प्रतिशत माफ होने वाली स्कीम की जानकारी देने सगे. दोनों ने बताया पंजीकरण के लिए 700 रुपये देने होंगे. झांसे में आकर कुछ महिलाओं ने राशि भी जमा कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर मुखिया मो सदिक अंसारी गांव पहुंच और दोनों लोगों से पूछताछ करने लगे. इस दौरान एक आइडी कार्ड दिखाकर बताया कि वे लोग ग्रामीण महिला रोजगार ग्रुप से जुड़े हुए हैं. यह संस्था ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के लिए सब्सिडी दर पर लोन दिलाने का काम करती है.

आइडी कार्ड में मुहर व मोबाइल नंबर नहीं रहने पर हुआ संदेह

जब मुखिया ने आइडी कार्ड की जांच की में मुहर व मोबाइल नंबर नहीं देखा, तो उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने इस संस्था के कर्मी से बात कराने को कहा. इसके बाद संस्था के वरीय कर्मी को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मुखिया ने दोनों का नाम पता पूछा. महिला ने बताया कि वह बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं, पुरुष ने बोकारो जिले के एक पंचायत का पंचायत समिति सदस्य बताया. मुखिया ने दोनों को पुलिस के पास चलने की बात कही, तो दोनों वहां से भाग गये. हालांकि, दोनों ने इस दौरान कुछ महिलाओं से वसूली भी की है. फिलहाल मामले की सत्यता जानने के बाद महिलाएं पछता रही है. मुखिया ने बताया कि सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसमें 80 हजार का लोन 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर देने का प्रावधान है. मुखिया ने ग्रामीणों से सजग रहने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel