Giridih News :
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी रेलवे लाइन पर शनिवार रात एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और मुफस्सिल थाना की टीम ने युवक को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान पश्चिम बंगाल के रानीगंज निवासी राजू गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार शुभम कुछ दिनों पहले चिरइयाघाट स्थित अपने जीजा के घर आया हुआ था. शनिवार की शाम वह घर से निकला लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. इस बीच रेलवे लाइन से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर घायल युवक पर पड़ी. जो खून से लथपथ अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ था. तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गयी. मुफस्सिल पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है