मिल से निकल रहे वाले गंदे पानी व अवशिष्ट खुले में छोड़ रहे, बीमारी फैलने की आशंका
गादी श्रीरामपुर में संचालित शुभ लक्ष्मी राइस मिल से निकलने वाले भूसा से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मिल से निकलने वाले धान के भूसा से सांस लेने के साथ ही आंख में भी परेशानी हो रही है. यहां तक कि घर में बने भोजन में भूसा आ रहा है. इसके अलावा मिल से निकलने वाले गंदे पानी व अवशिष्ट पदार्थ को खुले में छोड़ा जा रहा है. इससे जल, मृदा और वायु प्रदूषण हो रहा है. इसके साथ ही बदबू के कारण लोगों क जीना मुहाल हो गया है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया. वहीं कई गंभीर बीमारियों के फैलने की भी आशंका है. ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर कई बार सुधार करने के लिए प्रबंधन से बात की गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने राइस मिल फैक्ट्री के सामने बैठक कर आंदोलन के लिए रूपरेखा बनायी.प्रबंधक से फोन पर हुई वार्ता
इस दौरान फोन के माध्यम से प्रबंधक से वार्ता कर कहा कि आठ दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, वार्ड सदस्य बबलू कुमार, प्रतिभा देवी, सुशीला देवी, कल्याणी देवी, बसंती देवी, कांति देवी, आशा देवी, बसमतिया देवी, गुड़िया देवी, यशोदा देवी, पिंटू रजवार, मनोज माली, रोहित रजवार, गुड्डू रवानी, सोनू सिंह, अनीश मालाकार, सूरज मालाकार, पवन रवानी, रामजी मालाकार, संजय माली के अलाव क्रांतिकारी युवा संगठन के विजय राय, शुभांकर कुमार, धनेश्वर मल्लाह के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है