23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नदियां उफान पर, पांच साल एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत, बरतें सावधानी

Giridih News :बारिश में नदियों का उफान जानलेवा साबित हो रहा है. तेज बहाव के बीच नदी में नहाना खतरनाक हो गया है. नदी की गहराई और पानी के बहाव का अनुमान लगाये बगैर नहाने के क्रम में कईयों की मौत हो चुकी है. पिछले पांच वर्षों में उसरी और बराकर नदी में नहाने के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. लगातार घटना होने के बाद भी भी कई युवा आज भी इन नदियों में नहाने के लिए पहुंचते हैं.

उसरी व बराकर नदी में हो चुकी हैं कई घटनाएं, फिर भी युवा खेल रहे खतरों से

बारिश में नदियों का उफान जानलेवा साबित हो रहा है. तेज बहाव के बीच नदी में नहाना खतरनाक हो गया है. नदी की गहराई और पानी के बहाव का अनुमान लगाये बगैर नहाने के क्रम में कईयों की मौत हो चुकी है. पिछले पांच वर्षों में उसरी और बराकर नदी में नहाने के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. लगातार घटना होने के बाद भी भी कई युवा आज भी इन नदियों में नहाने के लिए पहुंचते हैं. कई सेल्फी लेने के लिए पानी की धार में उतरते हैं. जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद भी युवा सुरक्षा की अनदेखी कर रहे हैं. युवा अपनी लापरवाही से जान गवां रहे हैं.

मंगरोडीह के चार बच्चों की हो गयी थी मौत

वर्ष 2021 में मंगरोडीह के चार बच्चों की मौत उसरी नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी थी. महापर्व छठ खरना के दिन कुछ महिलाओं के साथ ये चार बच्चे नहाने के लिए उसरी नदी के घाट पर गये थे. नहाने के क्रम में चारों की मौत नदी से डूबने से हो गयी. इस घटना से पूरा इलाका गमगीन हो गया था. वर्ष 2023 में हजारीबाग के दो युवकों की मौत उसरी नदी के तेज बहाव में बहने से हो गयी थी. बताया जाता है कि रात में तीनों युवक बेंगाबाद से होते हुए हजारीबाग जा रहे थे. सिहोडीह के पास तीनों रास्ता भटक गये और सिरसिया रोड चले गये, जहां उसरी नदी पर पुल निर्माणाधीन था. नदी पार करने की कोशिश में तीनों युवक पानी में बह गये, जिसमें से दो की मौत हो गयी और एक बच गया. पिछले वर्ष सिहोडीह के एक युवक की मौत वाटर फॉल में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी थी. वर्ष 2023 में बनखंजो घाट में नदी में डूबने से पेसरागढ़ा की रहने वाली दो बच्चियों की मौत हो गयी थी. वर्ष 2024 में धनबाद के एक युवक की मौत उसरी नदी में डूबने से हो गयी थी. वह पूजा के लिए यहां आया हुआ था और नहाने के क्रम में यह घटना हुई थी. हाल के दिनों में चंदनडीह का एक युवक उसरी नदी में बह गया.

बराकर नदी में भी डूबे हैं कई

हाल के दिनों में गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बराकर नदी में डूबने से कुछ युवकों की मौत हो चुकी है. कुछ माह पूर्व गिरिडीह के शीतलपुर का रहने वाला एक युवक की मौत बराकर नदी में डूब गया था. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के एक युवक की मौत नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी थी. वह दाह-संस्कार कार्यक्रम में बराकर नदी गया था. इसके अलावे भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं.

डीसी ने दिया है नदी, तालाब व डोभा से दूर रहने का निर्देश

भारी बारिश को देखते हुए पिछले दिनों डीसी रामनिवास यादव ने आम लोगों को नदी, तालाब व डोभा से दूर रहने का आदेश जारी किया है. डीसी ने कहा है कि अत्यधिक वर्षा के कारण अक्सर झील, तालाब, जलाशय, डोभा, नदी भर जाते हैं. इससे काफी खतरा रहता है. उन्होंने लोगों से नदी, जलाशय आदि से बच्चों को दूर रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel