24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih Road Accident : बच्चों से भरी टाटा मैजिक दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन बच्चे घायल, धनबाद रेफर

गिरिडीह के जमुआ में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन पलट गई. इस दुर्घटना में इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के एक दर्जन छात्र घायल हो गए हैं.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह में एक स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चों को चोट लगी है. इनमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज के लिए अभिभावक धनबाद लेकर चले गए हैं. घटना दोपहर की बताई जा रही है.

कैसे हुई दुर्घटना ?

जानकारी के अनुसार जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के बच्चे एक टाटा मैजिक वैन नंबर जेएच 20 बी 9871 में स्कूल से छुट्टी के बाद सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मछली लदी वाहन से स्कूली बच्चों की वाहन की टक्कर हो गई. इसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली बच्चों से भरी वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और सभी बच्चे इधर-उधर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क से गुजर रहे लोगों ने बच्चों के भेजा अस्पताल

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आस-पास गुजर रहे लोग और वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन को रोक कर बच्चों को उठाना शुरू कर दिया और आस-पास के अस्पताल में बच्चों को लेकर पहुंच गए. इधर जैसे ही घटना की जानकारी घायल बच्चों के अभिभावकों को मिली तो अभिभावक भी दौड़ते भागते घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर इधर-उधर इलाज के लिए भागने लगे.

4 बच्चे धनबाद रेफर

बताया गया कि इस घटना में करीब 12 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उनके अभिभावक इलाज के लिए धनबाद लेकर चले गए हैं. वहीं घटना के बाद जमुआ पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल बच्चों में माही यादव, पिता – दिलीप यादव, 6 वर्ष, मो. अली पिता – राम मल्लिक 12 वर्ष, फिरोज उर्फ फिरदौस आलम पिता – राम मल्लिक, आर्यन कुमार पिता – मुकेश कुमार, 5 वर्ष, अरबिंद कुमार पिता-तरुण कुमार 6 वर्ष, सभी रईयोडीह, हुसान राजा पिता – कोशर अली 6 वर्ष, मो. मिस्टर पिता – इमाम अंसारी 6 वर्ष, अमन अंसारी पिता – मो सिराज अंसारी शामिल है. जिसमें चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. शेष बच्चों का इलाज जमुआ में चल रहा है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel