26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: रेलवे फाटक के पास सर्विस रोड निर्माण की मांग को ले सड़क जाम

Giridih News: रेलवे फाटक सरिया के पास आरओबी निर्माण स्थल पर नाली तथा सर्विस रोड नहीं रहने के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है. आवागमन में भी परेशानी हो रही है. आये दिन दुर्घटना भी हो रही है. आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया है.

गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे रेलवे फाटक के पास कीचड़ व दलदल वाली सड़क में एक बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ गिर गया. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने गुस्से में ओवरब्रिज निर्माण कार्य संवेदक के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. घटना की जानकारी मिलने पर जेएलकेएम जिला सचिव धर्मपाल महतो जनता के सहयोग से रोड पर बैठ गये. इससे सड़क जाम हो गयी. इस दौरान संवेदक के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. लोगों ने रेलवे फाटक के पास सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर संवेदक और स्थानीय प्रतिनिधियों पर सवाल खड़ा किया.

बीडीओ के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद समाप्त हुआ आंदोलन

जाम की सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे के बाद सरिया बीडीओ ललित नारायण तिवारी व थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह जामस्थल पर पहुंचे. संवेदक कर्मियों को डांट-फटकार लगायी एवं स्थानीय लोगों को समझाकर आंदोलन समाप्त करवाया. बीडीओ ने संवेदक को सड़क व इसके किनारे नाली निर्माण कराने का आदेश दिया. तत्काल रोड पर बने गड्ढों को दो दिनों में भरने की बात कही, ताकि लोग दुर्घटना का शिकार नहीं हों. धर्मपाल महतो ने कहा कि यदि जल्द काम नहीं हुआ, तो जनता पुन: रोड पर उतरने के लिए बाध्य होगी. मौके पर रवि गुप्ता, सुशांत मंडल, विनोद मंडल, संजय मोदी, सुमित गुप्ता, शशि ठाकुर, आनंद मोदी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel