हालांकि इस रोड की चौड़ीकरण की स्वीकृति हुई है. लेकिन इसके निर्माण कार्य में अभी विलंब है. कई जगहों पर सड़क पर जल जमाव लगा हुआ है. इस रोड के पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समीप, श्मशान घाट के समीप जल जमाव के साथ रोड का कटाव की स्थिति में बन रही है. इन सबके बीच हरिहरधाम से कुछ दूरी पीछे बीते डेढ़ माह लगातार बारिश होने से सड़क का एक छोर से कटाव होने लगा है जो कि नित दिन हो रही बारिश से लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे सड़क के कटाव होने से सड़क दुर्घटना का भय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बड़ी घटना से बचने के लिए इसकी मरम्मत करने की मांग की. इस बाबत बगोदर प्रमुख आशा राज ने कहा कि बगोदर-हजारीबाग सड़क लोगों के लाइफ लाइन है. सड़क के कटाव होने से दुर्घटना का भय बना हुआ है. डीसी से अवगत कराते हुए समस्या से अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है