देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर सिरनाटांड़ मोड़ से वाया जरियाबागी, बेलाटांड़, ढेंगाडीह, सिकरुडीह, खरियोडीह मोड़ तक सड़क निर्माण का काम शिलान्यास के दो वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ है. 10 किमी लंबी सड़क कालीकरण नहीं होने से चार पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. जुलाई 2023 में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व जमुआ के तत्कालीन विधायक केदार हाजरा आदि ने काम का शिलान्यास किया था. इसमें ग्रामीणों के दबाव के बाद संवेदक ने तीन महीने पूर्व एक लेयर का काम किया. इसके बाद कालीकरण नहीं किये जाने से बोल्डर व पत्थर उभर गये. इससे राहगीरों को पैदल चलने में भारी परेशानी हो रही है. मुरारी सिन्हा, ललन सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा, मनोज राय, वरुण पांडेय, मोहन कुमार, सिकंदर कुमार समेत अन्य ने सड़क निर्माण विभाग से जल्द काम पूरा कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है