रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में रोटरी दिवस के सत्र 2025-26 का आगाज किया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय होटल गार्डेन व्यू में एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद व सचिव राजेंद्र कुमार तरवे ने अपना पदभार नए सत्र के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए शंकर अग्रवाल, सचिव सीए रवि गाडिया को क्लब का कालर पहना कर सौंपा. इसके साथ ही डॉक्टर्स डे व सीए दिवस के अवसर पर क्लब के नौ सीए सदस्य सुमित अग्रवाल, आकाश रौशन, राकेश कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, रवि गाड़िया, शंकर अग्रवाल, दीपक सोंथालिया, प्रकाश दत्ता, प्रवीन कुमार को एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही चार डॉक्टर परिमल सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा, निखिल अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है