इस शिविर में क्लब के द्वारा दवाई, फल, पानी, जूस, ओआरएस घोल और कांवरियाें की ड्रेसिंग की व्यवस्था की गयी थी. इस शिविर मे लगभग 5000 कांवरियों ने सेवा का लाभ लिया. शिविर को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, सचिव रवि गाड़िया, कोषाध्यक्ष दीपक संथालिया, संयोजक अनिल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, आईपीपी ब्रह्मदेव प्रसाद, राजेंद्र तर्वे, पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, गौरव सिंघानिया, अजय गुप्ता, आकाश रोशन, सुमीत अग्रवाल, गौतम खेतान, विशाल जैन, अनिल गुप्ता, मनीषी गुप्ता, निक्की गाड़िया, रितु संथालिया, सरिता जैन, तेजसी गुप्ता, आदित्य गाड़िया, अदिति गाड़िया एवं कंपाउंडर संदीप पांडेय इत्यादि का भरपूर सहयोग मिला. इस शिविर के आयोजन पर कांवरियों ने खुशी जतायी है और सेवा हमेशा के लिए देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है