रोटरी गिरिडीह ने गुरुवार को निःशुल्क न्यूरो व स्पाइन से संबंधित जांच शिविर गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में आयोजित किया. इसमें गुरुग्राम से आये प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमित सिंह ने सिरदर्द, मिर्गी, स्ट्रोक, लकवा, सायटिका, स्लिपडिस्क, गर्दन व पीठ दर्द समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित 115 लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर के सफल संचालन में डॉ विकास लाल, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, निवर्तमान जिलापाल शिवप्रकाश बगड़िया, शिविर के संयोजक अमित अग्रवाल, मनीष बरनवाल, नीरज शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, अमित गुप्ता, शंभु जैन, रोहित जैन, अभिषेक जैन, विकास बगड़िया, नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, सारंग केडिया व गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है