भाकपा माले ने हूल दिवस के मौके पर मुफ्फसिल क्षेत्र के कोलीमारण व माले कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी क्रांतिकारियों की तस्वीर के साथ नारे लगाये गये. राजेश सिन्हा ने हूल दिवस की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि भाकपा माले हूल दिवस पर आदिवासी समाज के साहस, बलिदान और स्वाभिमान को नमन करता है. उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में सभी खनन परियोजनाओं और जबरन अधिग्रहण पर रोक लगाने, जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार को लागू करने, हूल दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने और स्कूलों में इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने, आदिवासी शहीदों की स्मृति में स्मारक और संग्रहालय बनाने की मांग की. इस दौरान शोषण और दमन के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया. मौके पर कन्हाई पांडेय, निशांत भास्कर, मसूदन, भीम, लखन, तबारक, कन्हैया सिंह, मुर्तुजा, नासिर, इमामुद्दीन, वारिस, सलीम, शमशुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है