26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बिना लीज के धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव

Giridih News :प्रखंड में अधिकारियों के द्वारा बालू तस्करों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है. बालू तस्कर व ग्रामीणों के बीच हिंसक घटना की संभावना भी बढ़ गयी है. सबसे बड़ी बात है कि घाट का लीज नहीं होने के कारण संवेदक भी भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

अमिताभ कंस्ट्रक्नश में बालू की सीओ ने की जांच, मांगे कागजात

कागजात नहीं मिलने पर सील होगा प्लांट

प्रखंड में अधिकारियों के द्वारा बालू तस्करों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है. बालू तस्कर व ग्रामीणों के बीच हिंसक घटना की संभावना भी बढ़ गयी है. सबसे बड़ी बात है कि घाट का लीज नहीं होने के कारण संवेदक भी भरपूर फायदा उठा रहे हैं. आलम यह है कि स्थानीय बालू तस्करों से साठ गांठ कर 1500 रुपये सीएफटी मिलने वाले बालू को रात के अंधेरे में 200 रुपये में गिरवा कर संवेदक व बालू तस्कर मालामाल हो रहे है. ऐसा ही मामला प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग बिराजपुर मोड़ में सामने आया है. यहां डाक बंगला में अमिताभ कंस्ट्रक्शन ने पीसीसी मिक्सर प्लांट लगाया गया है. यहां बालू के अवैध उठाव का नजारा साफ नजर आ रहा है. शनिवार को सीओ संदीप मधेसिया उक्त प्लांट की जांच के लिए पहुंचे. जांच के दौरान यहां करीब पांच हजार सीएफटी बालू स्टॉक में पाया गया. सीओ ने संवेदक के मुंशी से बालू व गिट्टी से संबंधित चालान दिखाने की बात कही, मुंशी कागजात दिखाने की जगह संवेदक को फोन पर सूचना देने लगे. इसके बाद सीओ ने मुंशी को बालू व गिट्टी से संबंधित कागजात को ऑफिस में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कहा यदि बालू व गिट्टी के कागजात नहीं मिले तो प्लांट को सील कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सीओ ने कहा कि अमिताभ कंस्ट्रक्सनभारी बालू डंंप कर रखा है. प्लांट में मिक्सचर कर पीसीसी ढलाई के लिए भेजा जा रहा है. कागजात मांगा गया है, नहीं दिखाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

कंपनी ने लिया सौ करोड़ का ठेका

बता दें कि अमिताभ कंस्ट्रक्शन ने बिरनी व सरिया क्षेत्र में सौ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का ठेका लिया है. इसमें पीसीसी, पुल, पुलिया व गार्डवाल का काम किया जा रहा है. लेकिन, बिरनी में बालू लीज नहीं रहने के कारण संवेदक प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर बालू चंप कर रहा है. लीज नहीं रहने के कारण संवेदक स्थानीय मनिहारी व पड़रिया नदी से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर रहा है.

पूर्व सीओ ने दर्ज करायी थी दो प्राथमिकी

बता दें कि बिरनी के बिजयडीह में इस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा प्लांट लगाया गया है. इसमें बिजयडीह इरगा नदी से बालू की चोरी कर उपयोग करने के मामले में तत्कालीन सीओ सारांश जैन ने कंपनी के खिलाफ दो-दो प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कई संवेदक को जुर्माना लगाया गया था. इससे लेकर संवेदकों में हड़कंप मच गया था. लेकिन, जैसे ही उनका तबादला हुआ फिर से बालू तस्कर सक्रिय हो गया.

रजमनिया में आमने-सामने हुए बालू तस्कर व ग्रामीण

रजमनिया चानो में बराकर नदी अरगा घाट से प्रतिदिन की तरह 500 ट्रैक्टर बालू की तस्करी कर कोडरमा व हजारीबाग जिला ले जाया जाता है. शनिवार को बालू की अवैध तस्करी रोकने के लिए रजमनिया गांव के लोग अरगा घाट पहुंचे और ट्रैक्टरों को पकड़कर सीओ संदीप मधेसिया को सूचना दी. बालू तस्करों को सीओ के आने की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर के चालक व मजदूर ग्रामीण उलझ पड़े. देखते ही देखते सभी ट्रैक्टर चालक बालू को अनलोड कर हजारीबाग जिला के जंगल की ओर भाग गये. वहीं, कई ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर फरार हो गये. इसके कारण सीओ को बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीण महेंद्र साव, बहादुर साव, अनिल साव, आदित्य साव, सिकंदर साव, खूबलाल साव, उमेश साव ने बताया कि बालू उठाव के कारण नदी को जलस्तर काफी नीचे चला गया है. किसी भी कीमत पर बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. सीओ ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर वह घाट पहुंचे, लेकिन तब तक चालक बालू लदे ट्रैक्टर लेकर भाग चुके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel