22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तैलिक साहू सभा के सावन मिलन समारोह में महिलाओं का धमाल

Giridih News :जिला तैलिक साहू सभा महिला प्रकोष्ठ ने शनिवार की दोपहर हुट्टी बाजार स्थित जिला कार्यालय प्रांगण में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुचिता देवी कर रही थीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा भामाशाह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुई.

जिला तैलिक साहू सभा महिला प्रकोष्ठ ने शनिवार की दोपहर हुट्टी बाजार स्थित जिला कार्यालय प्रांगण में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुचिता देवी कर रही थीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा भामाशाह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हई. मंच संचालन सोनी साहा ने किया. गणेश वंदना के बाद कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ. महिला अध्यक्ष ने सावन माह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह माह सबसे पवित्र और मनोहारी माना जाता है. इस माह में शिव भक्त भक्ति में लीन रहते हैं. सावन की बारिश और हरियाली से सजी धरती सभी के मन को शांति और आनंद प्रदान करती है. इस मौके पर मनोरंजक खेल और सौंदर्य प्रतियोगिता हुई. इसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की सफलता में सभी महिला सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई. मौके पर महासचिव विनीता, मार्गदर्शन मंडल की मीरा देवी, गीता देवी, मधु देवी, नीतू साहू, उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, सचिव पिंकी साह, शिल्पी साह, रूबी शाह, सुष्मिता शाह, रानी कुमारी, युवा अध्यक्ष सोनी साह, संगठन मंत्री डोली कुमारी, कोषाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, पूनम साव, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, कंचन कुमारी, किरण देवी, जयंती देवी, रंजू देवी, सीमा देवी, प्रमिला देवी तथा दीपा कुमारी समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel