गावां थाना क्षेत्र के खोटमनाय पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकराकर खेत में पलट गयी. हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि पिहरा पूर्वी पंचयात के घाघरा निवासी मो इफ्तिखार की पत्नी अपने चार बच्चों के साथ स्कार्पियो से तिसरी के ककनी से घाघरा लौट रही थी. इसी बीच खोटमनाय पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने चालक ने चकमा दे दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खेत में पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को वाहन से बाहर निकाला गया.स्कार्पियो पर सवार मो इफ्तिखार की तीन वर्षीय पुत्री आलिया खातून और वाहन चालक (45) वर्षीय किशनपुर निवासी नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. वही मो ताबिस, मो सुफियान, अरफा खातून को मामूली चोट आयी है. सभी को 108 एंबुलेंस के सहयोग से गावां अस्पताल पहुंचाया गया. आलिया और नरेश को बेहतर इलाज के लिए डॉ मुकेश वर्मा ने गिरिडीह रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार आलिया की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना पर जिप सदस्य पवन चौधरी, भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, मुखिया चंदन यादव, पंसस अभिमन्यु कुमार आदि अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया.
अस्पताल के बाहर हुआ हंगामा
गंभीर रूप से घायल आलिया खातून एंबुलेंस चालक अस्पताल में छोड़ दिया. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे निजी वाहन से गिरिडीह ले गये. इससे चालक के परिजन आक्रोशित हो गये और वाहन मालिक को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. बाद में जनप्रतिनिधियों के पहल पर घायल चालक को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है