बगोदर-सरिया के एडीएम संतोष गुप्ता व बीडीओ ललित नारायण तिवारी की अगुवाई में बुधवार को सरिया के खाद-बीज दुकान की जांच की गयी. इस दौरान दुकान में उपलब्ध बीज व उर्वरक की स्टॉक ल लाइसेंस आदि की जांच की गई. एसडीएम ने बताया कि झारखंड सरकार के कृषि निदेशक को यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में बीज व उर्वरक दुकानदार किसानों से खाद की कम उपलब्धता होने का हवाला देकर अधिक राशि में बेचा जा रहा है. इसके आलोक में पूरे प्रदेश में इसे लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में सरिया- राजधनवार रोड स्थित एक खाद-बीज दुकान की टीम ने जांच की. दुकानदार से बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि की उपलब्धता की सूची मांगी गयी. कहा कि राज्य सरकार के डीएपी खाद की कीमत 1350 रुपये प्रति बोरा व यूरिया 266.50 रुपये प्रति बोरा तय की है. इससे अधिक दर पर बेचने पर कार्रवाई होगी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय वर्णवाल भी मौजूद रहे.
सीओ ने नकली बीज बेचनेवाले दुकानदारों को दी चेतावनी
बगोदर के सीओ मुरारी नायक ने बगोदर बाजार के बीज भंडारों और खाद दुकानों की बुधवार को जांच की. इस दौरान बगोदर मस्जिद रोड स्थित कई बीज दुकानों की जांच की गयी. उन्होंने दुकानों में रखे बीज की गुणवत्ता की भी जांच की. कहा कि नकली बीज बेचते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. सीओ ने बताया कि खाद-बीज दुकानों में जांच कर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम इसे नहीं बेजने की हिदायत दी गयी है. दुकानों में मूल्य तालिका लगाने का निर्देश दिया गया है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर हल्का कर्मचारी सुजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है