Giridih News: आगामी रामनवमी पूजा को लेकर मंगलवार को सरिया थाना परिसर में अखाड़ा समितियां के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता ने की. बैठक में उपस्थित सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व अनुज्ञप्ति धारकों से पूजा और जुलूस में संभावित समस्याओं की जानकारी ली. वहीं उन्हें निर्देश दिया गया कि वे हर हाल में जुलूस के समय निर्धारित रूट का पालन करें, जुलूस व पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इस निर्देश का अनुपालन भी किया जाना है. कहा गया कि सभी समिति के लोग वॉलिंटियर्स की नियुक्ति करें, उनकी पहचान के लिए विशेष रूप से टी-शर्ट या बैज लगवाएं. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने जुलूस के दौरान रस्सी की व्यवस्था करने, शरारती तत्वों तथा शराबियों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया. बताया गया कि किसी अफवाह में न पड़कर जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें. जिससे विधि व्यवस्था संधारण में मदद मिल सके. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम, बीडीओ ललित नारायण तिवारी, सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, योगेश कुमार महतो, कृष्ण मुरारी पांडेय, केदार मोदी, फागू पंडित, बबलू मंडल, उमेश कुमार, सुजीत कुमार मंडल, महादेव पासवान, रामविलास पासवान, जागेश्वर महतो, डुगलाल महतो, प्रकाश शर्मा, राजकुमार पासवान, जयप्रकाश मंडल, तुलसी शर्मा, अरुण सिंह, रवि पांडेय, केशव कुमार मिश्रा, पति महतो, दिलीप रवानी, नागेश्वर साहू, नीलकंठ पंडित, सुखदेव साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है