नौ हजार नकद, छह मोबाइल व एक बाइक बरामद
जमुआ पुलिस ने रविवार शाम को मोबाइल चोरी के दो आरोपी को जमुआ चौक से गिरफ्तार किया. सोमवार को खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. कहा कि रविवार शाम को एक राहगीर दुकान पर फल खरीद रहा था. इस दौरान बाइक संख्या जेएच 11एयू 7824 से दो लोग आये. बाइक पर बैठा एक व्यक्ति उसके हाथ से झपट्टा मारकर नगद दो हजार रुपये व मोबाइल लेकर भागने लगा. ग्रामीणों व पुलिस ने पीछा करते हुए प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गंगा कुमार व विष्णु कुमार, गांव सुरही, थाना नवाडीह, जिला बोकारो बताया. तलाशी ने पर उनके पॉकेट से हीरोडीह निवासी राहगीर पवन कुमार साहू से लूटे गये नकद 2000 व मोबाइल फोन तथा अन्य लोगों से छीना गया 7400 रुपये व पांच मोबाइल बरामद किया गया. इस संबंध में पवन कुमार साहू के आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 161 / 25) दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों लोगों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है