ढहाये गये कई अर्धनिर्मित मकान सीसीएल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को सीसीएल सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक सर्च अभियान चलाया गया. यह अभियान सीसीएल इंस्पेक्टर नकुल नायक के नेतृत्व में पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह इलाके में संचालित हुआ. अभियान के दौरान यह पाया गया कि सीसीएल की जमीन पर करीब 10 से 11 स्थानों पर अवैध रूप से घर बनाये जा रहे थे. सीसीएल सुरक्षा बलों ने सभी अर्धनिर्मित मकानों को तत्काल ध्वस्त कर दिया. सीसीएल इंस्पेक्टर नकुल नायक ने जानकारी दी कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा सीसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर सोमवार को सर्च अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो कई लोग निर्माण कार्य में लगे थे, लेकिन सीसीएल बल को आता देख सभी लोग वहां से भाग निकले. सुरक्षा बलों ने तत्काल सभी निर्माणाधीन ढांचों को गिरा दिया. इंस्पेक्टर नकुल नायक ने कहा कि अतिक्रमण में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें नोटिस भेजा जायेगा और उनके खिलाफ संबंधित थाना में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीसीएल प्रबंधन ने भी स्पष्ट किया है कि सीसीएल की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है