तेली साहू समाज संघर्ष समिति की विचार-गोष्ठी
तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) गिरिडीह जिला इकाई की विचार-गोष्ठी बदडीहा विवाह भवन में बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तारिक साव व संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवशंकर साहू ने किया. विचार-गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सामाजिक चेतना के अभाव में तेली समाज की उपेक्षा सभी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है. जब तक एकजुटता लाकर भागीदारी की लड़ाई नहीं लड़ी जायेगी, तब तक इसका समाधान संभव नहीं है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी साव ने कहा कि सामाजिक चेतना और जागरूकता लाने के लिए सभी तेली बहुल गांवों में विचार-गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.समाज में आ रहा परिवर्तन
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भागवत साह ने कहा कि पूर्व की तुलना में काफी परिवर्तन आ रहा है. अब समाज के लोग समझने लगे हैं कि राजनीतिक पार्टी को सिर्फ हमारे वोट से मतलब है, हमारी समस्याओं से नहीं .बैठक में मुख्य रूप से साव, अधिवक्ता फतेह नारायण साहू, टिंकू साव, संजय कुमार गुप्ता, बलराम कुमार साहू, रोहित साहू, मनोज साहू, शंभु साहू, चेतलाल साव, चुरामन साव, संजु साव, गोपाल कुमार साव, पंचानंद साव, नारंगी साव, पवन साव, विनय कुमार, रोहित कुमार साव, विवेक स्वर्णकार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है