बारिश ने खोली नगर निगम की तैयारी को पोल
लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम के वार्ड नंबर 18 भंडारीडीह व 28 नंंबर में घरों में पानी घुस गया है. भंडारीडीह में आधा दर्जन से अधिक घरों में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद नाले के पानी घुस गया है. घरों में नाली का पानी पहले तो लोगों के मुख्य द्वार तक ही था, लेकिन अब लोगों के कमरों तक पानी घुस गया है. पानी घुसने से लोग परेशान हैं. बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. घरों में नाली का पानी घुसने से खाने-पीने के साथ-साथ बच्चों की किताब-कॉपी भीग कर खराब हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम से पूर्व में कई बार इलाके के नालियों की सफाई की मांग की, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से लिया. यही कारण है कि हमलोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. प्रभावितों में उषा देवी, रामकिशुन शर्मा, दीपक पासवान, बंधु शर्मा, भोला पासवान, हरि पासवान समेत अन्य शामिल हैं.सड़क पर बह रहा बुढ़वा आहर का पानी
पचंबा से जमुआ जानेवाले मार्ग पर पचंबा के बुढ़वा आहार का पानी बह रहा है. इससे आने-जानेवाले लोगों और वाहनों चालकों को काफी दिक्कती का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अंडर पास भी पानी से भर गया है. इधर, गिरिडीह पचंबा पथ का चौड़ीकरण करने के लिए सड़क को जहां-तहां काटने से लोग परेशान हैं. गड्ढों में पानी के बीत वाहन हिचकोले खाकर गुजरते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है